खान सर ने सुनाई संघर्ष की कहानी, सुनकर भावुक हुए कपिल शर्मा
खान सर ने सुनाई संघर्ष की कहानी, सुनकर भावुक हुए कपिल शर्मा
Share:

टीवी के चर्चित कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में इस सप्ताह तहलका होने वाला है। आगामी एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर एवं गोपाल दास और पटना के खान सर आने वाले हैं। हम सब जानते हैं कि द कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है। लेकिन इस वीकेंड खान सर, कपिल शर्मा से कुछ ऐसा साझा करते नजर आएँगे, जिसे सुनकर कॉमेडियन भी इमोशनल होते दिखाई देंगे।  

द कपिल शर्मा का नया प्रोमो साझा किया गया है। प्रोमो में खान सर अपने स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी सुनाते नजर आए। खान सर बताते हैं, 'देश का सबसे मुश्किल एग्जाम है यूपीएसी। इसकी वर्ष भर की फीस होती है 2।5 लाख रुपये, मगर उस चीज को हमने 7।5 हजार रुपये में कर दिया।' आगे वो बोलते हैं, 'हम लोगों को लगता होगा कि साढ़े सात हजार रुपये बहुत कम है। एक लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में शिफ्ट कर दीजिए। हमने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है। बताओ क्या परेशानी  है। तब उस लड़की ने बताया कि शाम में हमें दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है।' 

आगे वो बताते हैं कि 'एक लड़का बालू भरता था, उससे मेरी फीस देता था। हमारा हाथ कांप गया। हम कैसे फीस ले लेंगे।' खान सर की बात सुनने के पश्चात् अर्चना सिंह हैरान रह जाती हैं। वहीं कपिल शर्मा थोड़े इमोशनल दिखाई दिए। खान सर ने विद्यार्थियों के जो किस्से सुनाए। वो जानकर वहां उपस्थित लोग उनके लिए ताली बजाए बिना रह सके। पढ़ने वाले निर्धन बच्चों की दिक्कतें देख कर खान सर ने ठाना कि वो कभी पैसों के कारण किसी स्टूडेंट की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। आज वो ऐसे ही लोगों के लिए ईश्वर से कम नहीं हैं। खान सर एवं गौर गोपाल दास के अतिरिक्त द कपिल शर्मा में विवेक बिंद्रा, अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव भी हंसने-हंसाने आ रहे हैं। 

आलिया-बिपाशा के बाद ये मशहूर एक्ट्रेस बनने वाली है माँ, पति के साथ ऐसे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बाकी रियलिटी शोज की राह पर चला 'शार्क टैंक इंडिया', देखकर भड़के लोग

'अरे तुम काम क्यों नहीं करती?', इस एक्ट्रेस से लोग पूछने लगे ऐसे सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -