देश के इस शहर में तेजी से भरते जा रहे है कोविड सेंटर के बेड्स
देश के इस शहर में तेजी से भरते जा रहे है कोविड सेंटर के बेड्स
Share:

दिल्ली में हॉस्पिटल में कोविड बेड्स की स्तिथि पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बोला कि अभी हॉस्पिटल में पर्याप्त बेड हैं. अभी कुल बेड्स के तकरीबन  20% पर मरीज़ भर्ती हैं और 80% बेड खाली हैं. हम स्तिथि पर पर निगाहें टिकाए हुए हैं अगर थोड़ी सी भी ओसीक्यूपेंसी बढ़ती है तो ज़रूरत पड़ने पर और भी बेड हम बढ़ा दिया गया है. बेड्स की कमी हमने पहले भी कभी नहीं होने दी और अभी भी नहीं होने दी जायेगी.


- दिल्ली के सरकार के कोरोना एप के अनुसार शनिवार तक दिल्ली के हॉस्पिटल में कुल 5,748 कोरोना बेड उपलब्ध हैं. जिनमे से 1,363 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं जबकि 4,395 बेड खाली हैं.


- बिना वेंटीलेटर वाले ICU बेड्स का कुल आंकड़ा 1,202 है. इनमें से 310 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं और 892 बेड खाली हैं.


- वेंटीलेटर के साथ ICU बेड्स का कुल आंकड़ा 784 है. इनमें से 228 बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं और 556 बेड खाली हैं.


- कोरोना के इलाज के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड्स उपलब्ध हैं जिनमें से 21 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं और 5,501 बेड खाली हैं.


- दिल्ली में कुल 12 सरकारी हॉस्पिटल में कोविड मरीज़ों के लिये बेड रिज़र्व किये गये हैं, इनमे से 7 कोविड केंद्र सरकार के हैं जबकि 5 हॉस्पिटल दिल्ली सरकार के हैं.


- दिल्ली कोविड एप के अनुसार कोविड के इलाज मे लगे मुख्य सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना बेड की ताज़ा स्तिथि इस प्रकार है-

बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट (केंद्र सरकार)-
कुल कोविड बेड- 550
खाली बेड- 405

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 500
खाली बेड- 482

लोकनायक हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 300
खाली बेड- 246

एम्स ट्रामा दिल्ली (केंद्र सरकार)
कुल कोविड बेड- 265
खाली बेड- 193

अम्बेडकर हॉस्पिटल (दिल्ली सरकार)
कुल कोविड बेड- 200
खाली बेड- 163

राम मनोहर लोहिया अस्पताल (केंद्र सरकार)
कुल कोविड बेड- 172
खाली बेड- 146

दिल्ली कोरोना एप के अनुसार कोविड के उपचार मे लगे मुख्य प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड की ताज़ा स्तिथि इस प्रकार है

महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल-
कुल कोविड बेड- 45
खाली बेड- 0

सर गंगाराम अस्पताल
कुल कोविड बेड- 59
खाली बेड- 4

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट
कुल कोविड बेड- 50
खाली बेड- 9

मैक्स हॉस्पिटल, पड़पड़गंज
कुल कोविड बेड- 121
खाली बेड- 78

मनीपाल हॉस्पिटल, द्वारका
कुल कोविड बेड- 102
खाली बेड- 88

बत्रा हॉस्पिटल
कुल कोविड बेड- 90
खाली बेड- 52

दिल्ली में कोरोना का आतंक हुआ और भी घातक, लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण

भारत के कोने कोने में फिर कोरोना ने पसारा अपना पाँव, सामने आए इतने केस

गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, हुआ ये हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -