कोरोना के साथ जीना है और आगे बढ़ना है: स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर
कोरोना के साथ जीना है और आगे बढ़ना है: स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर
Share:

हैदराबाद : हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इस विषय में बात की. उन्होंने कहा कि, 'कोरोना के साथ ही हमें जीना और आगे बढ़ना है.' जी दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने बीते गुरुवार को एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'प्रदेश स्तर पर कोरोना टेस्टिंग किया जा रहा है.' इसी के साथ मंत्री ने कहा कि 'लॉकडाउन में ढील दिये जाने के कारण ही कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रही है.'

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'केंद्र सरकार ने कोरोना नियंत्रित करने के लिए नाम मात्र सहायता की है. कोरोना को नियंत्रित करने के लिए तेलंगाना सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि 81 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित होते हैं, फिर ठीक हो जाते हैं. इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'तेलंगाना सरकार ने कहीं पर टेस्टिंग में कमी नहीं की है. सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठा रही है.' वैसे आप जानते ही होंगे तेलंगाना में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है.

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने कोविड अस्पताल में बेड्स की कमी को लेकर कहा कि, 'सरकारी अस्पताल में काफी बेड्स खाली हैं. कोरोना मरीजों का इलाज करने को अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं. अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध हैं.'

रेत माफिया ने दी किसान को निर्मम मौत

दलित किसान की आत्महत्या पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'

तेलंगाना में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1,811 नए मामले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -