मोटी रकम मिलने के बाद भी स्मृति ईरानी ने ठुकरा दिया था पान मसाला का ऐड, खुद बताई वजह
मोटी रकम मिलने के बाद भी स्मृति ईरानी ने ठुकरा दिया था पान मसाला का ऐड, खुद बताई वजह
Share:

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से मशहूर हुईं स्मृति ईरानी अब राजनीति में व्यस्त हैं। स्मृति ने अपने करियर में कई शोज और विज्ञापन में किया है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी वक़्त था जब स्मृति को पैसों की सख्त आवश्यकता थी। उन्हें बैंक लोन चुकाने थे तथा उस समय उन्हें एक बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन करने का ऑफर आया था, मगर स्मृति ने उसे ठुकरा दिया था। उस समय स्मृति के लिए पैसों से अधिक उनकी इमेज आवश्यक थी तथा आज वह अपने उस फैसले पर गर्व फील करती हैं।

हाल ही में स्मृति ने यूट्यूबर रणवीर के शो में कहा, 'मैंने घर खरीदने के लिए बैंक से 25-27 लाख रुपये का लोन लिया था। मैं घर का डाउन पेमेंट देने के लिए बस जा रही थी। मुझे याद है कि कोई मेरे पास सेट पर आया तथा मुझे एक पान मसाला के विज्ञापन का ऑफर दिया। उस विज्ञापन के लिए जो पैसे वो मुझे ऑफर कर रहे थे, वो मेरेलोन अमाउट से 10 गुना अधिक था। मगर मैंने मना कर दिया।'

स्मृति ने कहा, 'लोग मुझे देखने लगे कि क्या मैं पागल हूं। उन्होंने कहा कि तुम्हें पैसे की आवश्यकता है और क्या तुम पागल हो जो इस ऑफर को रिजेक्ट कर रही हो। मगर मैं जानती थी कि इस विज्ञापन को परिवार देखेगा, बच्चे देखेंगे। आप सोचें कि ये ऐसा लगेगा जैसे परिवार का सदस्य अचानक पान मसाला बेचने लगा। तो मैं निरंतर मना करती रही। मैंने उन फ्लेवर पानी के विज्ञापनों को भी मना किया जो शराब बनाने वाली कंपनी बनाती थीं।' स्मृति ने कहा, 'मैं ये सब इसलिए इंकार करती थी क्योंकि बच्चे ये सब देख रहे हैं। मैं खुश होती हूं जब आज कुछ लोग मिलते हैं और वो बताते हैं कि बचपन में मैंने सुरक्षित महसूस करवाया है।' 

बिग बॉस OTT 2 से अब बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, एविक्शन नहीं कुछ और ही है वजह

बच्चे को लेकर घर पहुंचे शोएब इब्राहिम एवं दीपिका कक्कड़, देखकर फूट-फूटकर रोने लगे एक्टर के पिता

स्वयंवर पार्ट-2 करना चाहती है राखी सावंत, बताई ये वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -