मप्र उपचुनाव: 28 सीटों पर वोटिंग जारी, शिवराज बोले- मित्रों... आ गई निर्णय की घड़ी
मप्र उपचुनाव: 28 सीटों पर वोटिंग जारी, शिवराज बोले- मित्रों... आ गई निर्णय की घड़ी
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में पोलिंग बूथ पर लोगों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बंदोबस्त किए गए हैं। 63 लाख वोटर 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला होगा। चुनाव परिणामों से तय होगा कि भाजपा सरकार में बनी रहेगी या कांग्रेस फिर सत्ता में वापसी करेगी। 

वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। सीएम शिवराज ने कहा कि, 'मित्रों, निर्णय की घड़ी आ गई है! मैं 28 सीटों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट दें।' एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने लिखा कि 'मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएं पूरी करने वाली सरकार चुनें!'

कमलनाथ कार्यालय की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया कि, 'प्रिय साथियों, आपसे आग्रह है कि घरों से निकलिये और लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करिये। आपका एक वोट मध्यप्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान की नई गाथा लिखेगा। लोकतंत्र अमर रहे।' वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'आज, पूरे देश में विभिन्न जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मैं इन सीटों पर मतदान करने वालों से बड़ी तादाद में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने की अपील करता हूं।'

बिहार चुनाव: दादी को साइकिल पर लेकर पहली बार मतदान करने पहुंची प्रियंका

ऑस्ट्रिया में बड़ा आतंकी हमला, 7 अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग, 6 लोगों की मौत

श्रीलंका के सामने आई फिर नई चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -