यूपी चुनाव: क्या राजभर से गठबंधन करेगी केजरीवाल की AAP ? संजय सिंह ने किया खुलासा
यूपी चुनाव: क्या राजभर से गठबंधन करेगी केजरीवाल की AAP ? संजय सिंह ने किया खुलासा
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी गठजोड़ बनाने की जोर आजमाइश चल रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. बीते कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि राजभर की आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक तय हुई है. इसमें इस गठबंधन में AAP के भी शामिल होने की खबर थी. 

हालांकि, इस बात से AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इनकार कर दिया है. आप नेता सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ओपी राजभर झूठ बोल रहे हैं. केजरीवाल की उनसे कोई मुलाक़ात तय नहीं हुई है ना ही उनसे किसी प्रकार का गठबंधन हो रहा है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि 'केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर जी की बैठक के बारे में जो भी ख़बर प्रकाशित हो रही है वो झूठी और निराधार है.'

इससे पहले भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा था कि, 'आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर मुलाकात करेंगे, इस दौरान AAP से भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक वार्ता होगी. राजभर ने यह भी कहा था कि इस बैठक में केजरीवाल के साथ आप सांसद संजय सिंह भी उपस्थित रहेंगे.'

16 जुलाई को लखनऊ जाएंगी प्रियंका गांधी, इन बातों पर होगी नज़र

यूएन सीबीडी ने प्रकृति के प्रबंधन के लिए नया वैश्विक जैव विविधता ढांचा किया जारी

राजनीतिक मामलों की अहम मंत्रिमंडल समिति में शामिल हुए ये 3 बड़े चेहरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -