राजनीतिक मामलों की अहम मंत्रिमंडल समिति में शामिल हुए ये 3 बड़े चेहरे
राजनीतिक मामलों की अहम मंत्रिमंडल समिति में शामिल हुए ये 3 बड़े चेहरे
Share:

नई दिल्ली: मंत्रिमंडल विस्तार के पश्चात् अब केंद्र सरकार ने कैबिनेट समितियों में भी परिवर्तन किया है तथा नए मंत्रियों को उनमें स्थान दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव तथा सर्वानंद सोनोवाल को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल समिति का सदस्य बनाया गया है।

कैबिनेट सचिवालय की तरफ से सोमवार रात जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति में केंद्रीय मंत्रियों वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू तथा अनुराग सिंह ठाकुर को सम्मिलित किया गया है। सुरक्षा मामलों पर फैसले लेने वाली देश की सर्वोच्च संस्था, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति तथा नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति संयुक्त सचिव तथा उससे ऊपर के पद पर सरकारी नियुक्तियों के सिलसिले में फैसला लेती है।

वही सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के सदस्यों में पीएम, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं। नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में पीएम और गृह मंत्री सम्मिलित हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को पीएम की अध्यक्षता वाली निवेश एवं विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नए सदस्यों के तौर पर सम्मिलित किया गया है।

नार्को टेरर की चुनौती पर सख्त हुए अमित शाह, बोले- खत्म हुए थर्ड डिग्री के दिन...

बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस...

जगद्गुरु रामनभद्राचार्य ने RSS चीफ को दिए 7 सुझाव, बोले- 'आप चाहे न मानें, लेकिन PM जरूर मानेंगे'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -