कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर सियासत तेज, साध्वी प्रज्ञा ने बताया हिंदुत्व पर हमला
कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर सियासत तेज, साध्वी प्रज्ञा ने बताया हिंदुत्व पर हमला
Share:

भोपाल: हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े क़त्ल करने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना स्थल के आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने क्षेत्र में जमकर हंगामा किया और बसों में तोड़फोड़ भी की है। इस मामले पर अब भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा है कि, यह घटना हिंदुत्व के लिए बड़ा आघात है।

गौरतलब है कि, हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने कमलेश तिवारी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। नेता की मौत के बाद उनके समर्थकों ने पूरे क्षेत्र में जमकर हंगामा किया और कई बसों में तोड़फोड़ भी की। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि, हमने घटना की जांच के लिए STF की एक टीम को काम पर लगा दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। जिन लोगों ने कमलेश तिवारी की हत्या की वे लोग उनके परिचित बताए जा रहे हैं।

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक विवादित ट्वीट किया जिसने पुलिस का काम और बढ़ा दिया है। कमलेश पर हुए हमले को साध्वी प्रज्ञा ने हिंदुत्व पर हमला करार दिया है। उन्होंने लिखा, 'श्री कमलेश जी तिवारी की नृशंस हत्या देश धर्म हिन्दुत्व के लिए बडा आघात है राष्ट्र, धर्म के निर्वहन की राह पर चलने वालों लोगो मे से एक इनकी आहुति व्यर्थ नहीं जायेगी।इनकी चेतना सदैव हिन्दुओं मे चैतन्यता लाएगी।मां भारती के लाल आपको शत शत नमन।'

Video: रेवाड़ी में क्रिकेट पिच पर उतरे राहुल गाँधी, जमकर लगाए चौके-छक्के

जम्मू कश्मीर: नज़रबंद महबूबा मुफ़्ती ने मिलने पहुंचे उनके भाई और बेटी

पाक सरकार का दावा, कहा- दुनिया का सबसे खूबसूरत गुरुद्वारा बनेगा करतारपुर साहिब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -