बारां में हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन की मौत
बारां में हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन की मौत
Share:

बारां : सोमवार सुबह शहर के मांगरोला थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो महिलाओं व एक पुरुष सहित कुल तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके साथ करीब 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बारां रैफर किया गया है। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। 

मवेशी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दो युवकों की मौत

इस तरह हुआ हादसा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। जिसे मांगरोला सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी मुताबिक, रसकपुरिया गांव के पास सुबह समाहरोह से लौट रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक टायर फट गया। जिससे वो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। 

यूपी के कई जिलों में अब भी जारी है बच्चों पर चमकी बुखार का कहर

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 

इसी के साथ सूचना मिलने पर सीआई के साथ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके व अस्पताल में पहुंचे। काफी देर तक 108 एंबुलेंस के नही पहुंचने पर घायलो को निजी वाहनों से प्राथमिक उपचार के लिए मांगरोल अस्पताल लेकर गए। गंभीर स्थिति होने पर वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शवो को मांगरोल अस्पताल मोर्चरी में रखवाए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग कोटा व मांगरोल सहित आस पास के रहने वाले बताए जा रहे है। यह रविवार को एमपी में श्योपुर के बडोदा में देवस्थान पर रसोई करने गए थे। वहां से रसोई कर सोमवार सुबह वापस लौट रहे थे। 

घायलों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रक से भिड़ी, 11 की मौत

सात समंदर पार दुबई से धर्मेंद्र के लिए मांगी दुआ, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

घाघरा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -