रामायण के 'सुग्रीव' श्याम सुंदर कालानी जी का हुआ निधन
रामायण के 'सुग्रीव' श्याम सुंदर कालानी जी का हुआ निधन
Share:

टीवी का जाना माना शो रामानंद सागर की 'रामायण' (1987) में बाली और सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कालानी नहीं रहे। वहीं उनका निधन करीब दस दिन पहले हुआ था । परन्तु  लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री तक यह खबर अब पहुंच पाई है। इसके साथ ही एक न्यूज पेपर ने कालानी के भांजे कमल मदनानी के हवाले से लिखा है कि उन्होंने 29 मार्च (रविवार) को अंतिम सांस ली है । वहीं वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कालानी, हरियाणा के पिंजोर की कालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे। 

इसके साथ ही 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण की भूमिका करने वाले सुनील लहरी ने कालानी के निधन पर शोक जताया है। वहीं अरुण ने लिखा है, "रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव का रोल करने वाले श्याम सुंदर के निधन की खबर सुन दुख हुआ। इसके अलावा बहुत ही अच्छे इंसान थेवहीं उनकी आत्मा को शांति मिले।"सुनील लहरी ने कालानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "हमारे साथ 'रामायण' में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले हमारे कलीग श्याम कालानी के निधन के बारे में सुन बहुत दुख हुआ। इसके साथ ही भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कालानी ने बी. आर. चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाया था। बल्कि यह पूरी तरह गलत तथ्य है। 'महाभारत' में कुंती पुत्र गदाधारी भीम का किरदार प्रवीण कुमार सोबती ने निभाया था। वहीं 72 साल के प्रवीण इन दिनों राजनीति में एक्टिव हैं और भाजपा के सक्रिय नेता हैं। प्रवीण एथलीट भी रहे हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में दो गोल्ड समेत चार मैडल अपने नाम किए थे। वहीं वे दो बार ओलिम्पिक में भी जा चुके हैं।

 

'राम सेतु' बनते ही ट्रेंड करने लगा 'सेना चली'

टीवी पर होगी मुसद्दीलाल की वापसी, ऑफिस के चक्कर लगाते आएंगे नजर

'शक्तिमान' बंद करने के लिए रची गई थी साजिश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -