रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, फरवरी तक रद्द कीं ये 10 ट्रेनें
रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, फरवरी तक रद्द कीं ये 10 ट्रेनें
Share:

नई दिल्ली: सर्दी का मौसम आरम्भ हो चुका है तथा जाड़े के दिनों में पढ़ने वाले कोहरे का प्रभाव आम जनजीवन को प्रभावित करता है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रेलवे द्वारा हर वर्ष कुछ न कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द किया जाता है. साथ ही साथ उनके परिचालन में परिवर्तन भी किया जाता है. इसी क्रम में कोहरे की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर 01 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. यहाँ देंखे सभी ट्रेनों की सूची जिन्हे रद्द किया गया है यह फिर उनके फेरों में परिवर्तन किया गया हो...

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलाई जाने वाली ट्रेनें:-
दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन साप्ताहिक कैंसिल रहेगा.
गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - हर मंगल, गुरू एवं शनिवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - हर बुध, शुक्र एवं रविवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - हर बुधवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - हर गुरूवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस - हर मंगल एवं गुरूवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस - हर बुध एवं शुक्रवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस - हर रविवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस - हर मंगलवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - हर शनिवार को कैंसिल 
गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - हर मंगलवार को कैंसिल.

पूर्णत: रद्द ट्रेनें:-
गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 01.12.22 से 26.02.23 तक 
गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 03.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस - 03.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस - 05.12.22 से 02.03.23 तक
गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस - 04.12.22 से 26.02.23 तक
गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस - 06.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस - 01.12.22 से 27.02.23 तक
गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस - 02.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस - 05.12.22 से 27.02.23 तक
गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस - 06.12.22 से 28.02.23 तक

हाईवे पर हुआ भयानक हादसा, एक साथ टकराई 47 गाड़ियां और फिर...

'रामकथा की तो हत्या कर दूंगा..', केजरीवाल समर्थक की कुमार विश्वास को धमकी, भगवान को भी गालियां

बिहार: सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, PM-राष्ट्रपति और सीएम नितीश ने जताया दुःख

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -