मैंने कोरोना पर चेताया था पर वो नहीं माने, अब मैं चीन मुद्दे पर आगाह कर रहा हूँ - राहुल गांधी
मैंने कोरोना पर चेताया था पर वो नहीं माने, अब मैं चीन मुद्दे पर आगाह कर रहा हूँ - राहुल गांधी
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन विवाद मामले पर ट्वीट कर केंद्र सरकार को 'आगाह' किया है. बता दें कि चीन के मुद्दे पर राहुल बीते कई दिनों से सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. एक सप्ताह के अंदर राहुल ने चीन और भारत सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करते हुए तीन वीडियो जारी किये है. 

इन वीडियो में राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने के साथ ही विदेश नीति पर भी सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को राहुल ने फिर चीन मुद्दे पर सरकार को घेरा. राहुल ने कोरोना वायरस से संबंधित अपने एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि, 'मैंने उन्हें उस समय भी चेताया था, आज भी आगाह कर रहा हूं. वो इसे भी खारिज करने पर आमादा हैं.' राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मैंने उन्हें Covid-19 और अर्थव्यवस्था पर चेताया. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया. आखिरकार महामारी आ गई. अब भी मैं उन्हें चीन पर आगाह करता रहता हूं. वे इसे भी खारिज कर रहे हैं.' 

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि, ‘पीएम मोदी का सौ प्रतिशत ध्यान अपनी छवि बनाने पर लगा हुआ है. नियंत्रण में ले ली गई देश की राष्ट्रीय संस्थाएं भी इसी काम में जुटी हुईं हैं. किसी भी एक शख्स की छवि राष्ट्रीय दृष्टिकोण का विकल्प नहीं हो सकती.’

 

रिलायंस ने रचा नया इतिहास, 13 लाख करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैपिटल

नौ जुलाई तक चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचे घर

वेतन कटौती पर बोली एयर इंडिया - हमारे किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -