राहुल गांधी ने वित्तमंत्री में किया हमला, कहा-मेरे सवालों से मत डरिए....
राहुल गांधी ने वित्तमंत्री में किया हमला, कहा-मेरे सवालों से मत डरिए....
Share:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ा हमला किया है. इस मामले को लेकर उन्होने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए तथा देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए. मैं यह सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं जिनका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है.''

आतंक पर पलट वार करने पर बौखलाया पाक, फिर दागे मोर्टार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उनका एक पुराना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर कहा था कि कृपया ‘अपनी जादुई कसरत कुछ और बार करने की कोशिश करें', हो सकता है कि इससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल जाए. केंद्रीय बजट की आलोचना करने के एक दिन बाद राहुल ने मोदी पर यह प्रहार किया था.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- 'ये रावण की औलादें हैं ', लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा

अगर आपको नही पता तो बता दे कि राहुल ने ‘मोदीनॉमिक्स' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया अपनी जादुई कसरत दिनचर्या कुछ और बार करने की कोशिश करिए. हो सकता है ,यह अर्थव्यवस्था को रफ्तार दे दे.'' उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश किए गए आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि बजट में रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के ठोस उपाय नहीं हैं. राहुल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज देश के सामने बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति प्रमुख मुद्दा हैं. लेकिन मुझे बजट में कोई ठोस विचार नहीं दिखा जिससे कहा जाए कि हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा.''

गुजरात में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, साबरकांठा में 2 और मेहसाणा में 1 संदिग्ध मामला

पाकिस्तान ने घाटी में फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत, चार घायल

गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दिया लिखित जवाब, कहा-NRIC को तैयार करने के लिए कोई निर्णय नहीं...

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -