समोसे में कंडोम, पत्थर, तंबाकू भरकर रहीम खान ने कर्मचारियों को खिलाया, हुआ गिरफ्तार
समोसे में कंडोम, पत्थर, तंबाकू भरकर रहीम खान ने कर्मचारियों को खिलाया, हुआ गिरफ्तार
Share:

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक कम्पनी की कैंटीन में समोसे के अंदर कंडोम, पत्थर और तम्बाकू जैसी चीजें मिलने कि घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। 1 आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अपराधियों के नाम रहीम शेख, अजहर शेख, मजार शेख, अजर शेख एवं विक्की शेख हैं। कहा जा रहा है कि सभी अपराधियों ने कंपनी द्वारा अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने से नाराज हो कर ऐसा कदम उठाया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पुणे के पिंपरी चिंचवड क्षेत्र की है। यहाँ के चिखली स्थित एक कम्पनी के अफसर कीर्तिकुमार शंकरराव देसाई ने रविवार (7 अप्रैल, 2024 ) को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

चिखली थाने में दी गई इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी कम्पनी को चिखली की ही एक अन्य बड़ी कम्पनी से खाना सप्लाई का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसी ऑर्डर में समोसे की सप्लाई के लिए कीर्तिकुमार ने SRS एंटरप्राइजेज नाम की एक कम्पनी के साथ समझौता कर लिया। SRS कम्पनी के मालिक का नाम रही शेख है। कीर्तिकुमार के मुताबिक, SRS कम्पनी से सप्लाई हो रहे समोसे में एक दिन घावों पर लगाने वाली पट्टी निकली। इसकी शिकायत प्राप्त होने के पश्चात् कीर्तिकुमार की कम्पनी ने रहीम खान की कम्पनी SRS से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया तथा समोसे सप्लाई करने का ऑर्डर पुणे की एक अन्य कम्पनी मनोहर इंटरप्राइजेज को दे दिया। SRS का मालिक रहीम खान इस बात से नाराज हो गया। उसने अपने साथियों अज़हर शेख एवं मजार शेख के साथ मिल कर बड़ा षड्यंत्र रच डाला। 

27 मार्च, 2024 को रहीम खान ने अपने मजदूरों को ऑर्डर दे कर समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर भरवा दिए। इस समोसे को रहीम ने सुबह साढ़े 7 से 9 बजे के बीच चिखली स्थित उसी कम्पनी में बँटवा दिए जहाँ से उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था। जब कम्पनी के कर्मियों ने इसकी शिकायत की तो कीर्तिकुमार ने 7 मार्च को इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने रहीम शेख, फ़िरोज़ शेख, विक्की शेख, अजर शेख एवं मजार शेख के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वही इन सभी पर IPC की धारा 328, 120- बी और 34 के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक 1 अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है।

'पीएम मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद..', हमास के हमले में जिन्दा बचीं इजराइली महिला ने समर्थन के लिए जताया आभार

'इसीलिए तिहाड़ में कैदी बढ़ रहे हैं..', हाईकोर्ट में खुली दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पोल, अदालत ने AAP सरकार को जमकर फटकारा

चुनावों से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर मंडराया खतरा ! गृह मंत्रालय ने राजीव कुमार को दी Z सिक्योरिटी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -