पुणे : देश के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा, सेना का ट्रक चलाने की ताकत उनमें अभी तक है. अनशन के बाद अन्ना इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बता दें अन्ना हजारे सेना में ड्राइवर रह चुके हैं. वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका समेत कई बड़े देश भारत के साथ खड़े हुए
यह बोले अन्ना हजारे
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे कहा, 'बुजुर्ग होने के कारण मैं बंदूक नहीं उठा सकता लेकिन अगर जरूरत हुई तो मैं देश के लिए लड़ाई करने वाले अपने सैनिकों को पहुंचाने के लिए निश्चित रूप से वाहन चला सकता हूं.' अन्ना हजारे 1960 में एक ट्रक चालक के रूप में सेना में शामिल हुए थे.1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वह खेम करन सेक्टर में तैनात थे.
झारखंड: सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया एक खूंखार नक्सली
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी से अपने गांव रालेगण सिद्धी में आमरण अनशन के लिए बैठे थे और उन्होंने सातवें दिन अपना धरना खत्म किया था. उनकी मांग थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में लोकायुक्त और राष्ट्रीय स्तर पर लोकपाल की नियुक्ति की जाए.
Flipkart TV Days सेल : स्मार्ट TV पर 15 हजार रु तक का तगड़ा डिस्काउंट, जल्द उठाएं फायदा
इस राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहा स्वाइन फ्लू से हुई मौतों का सिलसिला