राष्ट्रपति ने अपनी पहली दया याचिका ख़ारिज की
राष्ट्रपति ने अपनी पहली दया याचिका ख़ारिज की
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल की पहली दया याचिका को खारिज कर दिया . इस याचिका में 6 लोगों की हत्या के दोषी जगत राय ने दायर कर अपनी सजा को आजीवन कारावास में बदलने का अनुरोध किया था. जिसे सुप्रीम कोर्ट पांच साल पहले ही खारिज कर चुकी थी.

उल्लेखनीय है कि सन 2006 में बिहार के वैशाली जिले में जगत राय पर विजेंद्र महतो नाम के एक व्यक्ति ने भैंस चोरी करने का आरोप लगाया था. बाद में यह विवाद इतना बढ़ा कि जगत राय ने विजेंद्र महतो के घर में आग लगा दी. इस घटना में महतो की पत्नी और पांच बच्चों की जलने से मौत हो गई थी .अदालत ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए जगत राय को मौत की सजा सुनाई थी.

बता दें कि  12 वर्ष पुराने इस मामले में जगत राय ने राष्ट्रपति भवन में गुहार लगाकर अपनी सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की थी. इस मामले में राय के आवेदन पर पर राष्ट्रपति सचिवालय ने करीब दस महीने तक विचार किया और बाद में राष्ट्रपति कोविंद ने इसे ख़ारिज कर दिया .राष्ट्रपति से भी राहत नहीं मिलने के बाद अब जगत रॉय को फांसी पर लटकाने की तारीख जल्द ही तय हो जाएगी.

यह भी देखें 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मांगी 9वीं की छात्रा से माफी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिन के हिमाचल दौरे पर

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -