द‍िल्‍ली, महाराष्ट्र के साथ ही इन राज्‍यों में भी तेजी से बढ़ रहा है 'ओमिक्रॉन' का खतरा
द‍िल्‍ली, महाराष्ट्र के साथ ही इन राज्‍यों में भी तेजी से बढ़ रहा है 'ओमिक्रॉन' का खतरा
Share:

मुंबई: कोरोना का भयंकर वैरि‍एंट द‍िल्‍ली, महाराष्ट्र के साथ ही देश के कई प्रदेशों में भी रफ़्तार से फैल रहा है. वास्तव में पिछले कुछ द‍िनों में ही कोरोना का ओमिक्रॉन वैर‍िएंट देश के कई प्रदेशों में एंट्री कर चुका है. ज‍िसमें कोरोना के ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट के लि‍ए द‍िल्‍ली तथा महाराष्ट्र तो हॉट स्‍पॉट बनते ही जा रहे है, मगर इन दोनों प्रदेशों के साथ ही तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, राजस्थान में भी कोरोना ओमिक्रॉन वैर‍िएंट रफ़्तार से फैल रहा है. शुक्रवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना अपडेट के मुताबिक, इन सभी प्रदेशों में शुक्रवार तक कोरोना ओमि‍क्रॉन वैर‍िएंट के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.

व‍िदेशों में तेजी से व्यक्तियों का संक्रम‍ित कर रहा कोरोना का ओम‍िक्रॉन वैरि‍एंट देश में भी तेजी से फैल रहा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले द‍िन एक ही दिन में ओम‍िक्रॉन संक्रमण के 122 नए केस सामने आए हैं. तो वहीं एक द‍िन मे ओमि‍क्रॉन संक्रमण से ठीक होने वाले व्यक्तियों का आँकड़ा मात्र 10 रहा है. आलम यह है क‍ि जहां देश में कोरोना के ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट से पॉजिटिव होने वाले मरीजों का कुल आँकड़ा 358 तक पहुंच गया हैं. तो वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार प्रातः तक देश में कोरोना के ओमि‍क्रॉन वैरिएंट के 244 एक्टिव केस सामने आए हैं. ज‍िसमें महाराष्ट्र तथा द‍िल्‍ली में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सामने आए हैं. शुक्रवार प्रातः तक महाराष्ट्र में ओम‍िक्रॉन वायरस के 46 सक्रीय मामले दर्ज क‍िए गए हैं. तो वहीं द‍िल्‍ली में भी शुक्रवार प्रातः तक ओमिक्रॉन से 44 व्यक्ति संक्रम‍ित पाए गए हैं.

24 द‍िसंबर तक दर्ज ओमिक्रॉन के राज्‍यवार कुल मामले:-
महाराष्ट्र – 88
दिल्ली – 67
तेलंगाना -38
तमिलनाडु – 34
कर्नाटक – 31
गुजरात – 30
केरल – 27
राजस्थान – 22
हरियाणा – 4
ओडिसा – 4
जम्मू-कश्मीर -3
पश्चिम बंगाल – 3
आंध्र प्रदेश – 2
उत्तर प्रदेश – 2
चंडीगढ़ – 1
लद्दाख – 1
उत्तराखंड – 1

'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' पर पहुंचे नोरा फतेही और गुरु रंधावा, नाराज होकर शो से जाने लगीं मलाइका-गीता

90% मरीजों में कॉमन है ओमिक्रॉन का ये लक्षण, जल्दी हो जाते हैं ठीक

कितना एवरेज देता है ट्रेन का डीजल इंजन ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -