लोकसभा चुनाव के दौरान सवा सौ जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और शाह
लोकसभा चुनाव के दौरान सवा सौ जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और शाह
Share:

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार की गाड़ी इस बार पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तिकड़ी ही मुख्य रूप से हांकेगी। तीनों ही नेता देश भर में 125-125 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम के केंद्र में मुख्य रूप से दिल्ली में सरकार का द्वार माने जाने वाले यूपी, विस्तार की संभावना वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य होंगे। 

राम माधव का कांग्रेस पर बड़ा बयान, वह पाकिस्तान में लड़े तो जीत जाएगी

खुद पीएम संभालेंगे मोर्चा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें पीएम यूपी में कम से कम 20 रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रथम चरण के लिए पीएम 29 मार्च से चुनाव प्रचार में उतरेंगे। बीते आम चुनाव में पीएम मोदी ने प्रचार का जिम्मा खुद अपने सिर पर ले रखा था। इसलिए उन्हें देश भर में 437 रैलियां करनी पड़ी थी। इस बार पार्टी ने पीएम, शाह, योगी का अलग-अलग इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इस रणनीति के तहत शाह और योगी पीएम से भी अधिक जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। 

कमल हासन का बड़ा ऐलान, कहा नही लडूंगा लोकसभा चुनाव, लेकिन...

यह नेता भी होंगे मुख्य भूमिका में 

जानकारी के मुताबिक पीएम की रैलियों के लिए चार संसदीय सीटों का कलस्टर बनाया गया है। पार्टी की योजना उनकी करीब सवा सौ रैलियों केजरिए 500 लोकसभा क्षेत्र कवर करने की है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान भी अहम भूमिका निभा चुके योगी लोकसभा चुनाव में भी इस राज्य में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा योगी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ कर्नाटक में भी मुख्य भूमिका में होंगे। 

लोकसभा चुनाव: हेमा मालिनी आज भरेंगी पर्चा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव: बिहार के बांका में आज होगा नामांकन, पुतुल सिंह निर्दलीय भरेंगी पर्चा

रैली में उठे बगावती स्वर, भाजपा नेता ने कहा- मेरा प्रदेश होता तो गोली मार देता'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -