पटियाला : बीजेपी नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पंजाब सरकार में मुख्य संसदीय सचिव डा. नवजोत कौर सिद्धू ने सोमवार को सीएम प्रकाश सिंह बादल पर जमकर हमले किए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह व उनके पति बीजेपी का अकाली दल से गठबंधन ख़त्म हाेने की सूरत में ही वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे.
यह गठबंधन नहीं टूटा तो वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. डॉ. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा लगाए जा रहे संगत दर्शन महज एक दिखावा हैं. संगत दर्शन में जाकर वह खुद इसे महसूस कर चुकी हैं. उनकी ओर से संगत दर्शन में जाकर जितने भी कामों की मांग की गई है, उनमें से एक भी काम पूरा नहीं किया गया और न ही पूरा होने की उम्मीद है.
उन्होंने यहां यहां पटियाला के अरबन एस्टेट में बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के सिंगला ग्रुप के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. डा. सिद्धू ने कहा कि वर्ष 2004 तक उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की तरक्की और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर बनी पहचान में बैंक का भरपूर सहयोग रहा है.