ओडिशा में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1410 लोगों की मौत
ओडिशा में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1410 लोगों की मौत
Share:

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1372 और मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना के कुल केस तीन लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं 17 और संक्रमितों की मौत होने से कोरोना कि चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 1410 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे सूबे में कुल 3,00,140 मामले दर्ज किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि 1372 नए मरीजों में से 796 केस क्वारंटाइन शिविर से और शेष संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 145 मामले खुर्दा जिले से दर्ज किए गए हैं, जिसमें राजधानी भुवनेश्वर आती है। इसके बाद कटक से 121, नुआपाड़ा से 108 केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि कोरोना से संक्रमित 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया।  खुर्दा जिले में सबसे अधिक 245 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गंजाम में 231 और कटक में 118 मरीजों ने जान गंवाई है।

बता दें कि राज्य में 13,503 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जबकि 2,85,174 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 6.14 फीसद है। उन्होंने बताया कि अब तक 48.88 लाख सैम्पल्स की जांच की गई है। इनमें से 50,385 सैम्पल्स की जांच शुक्रवार को की गई थी।  

धनतेरस के समय बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, RBI ने तय किए ये दाम

अमेरिका चुनाव के रोमांच से निवेशकों की चांदी, पांच दिन में कमाया 6 लाख करोड़ का मुनाफा

भारतीय बाजारों में तेजी, एफपीआई ने किया करोड़ो का निवेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -