अब शाहीनबाग में भी चलेगा बुलडोज़र, साउथ दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यन का बड़ा दावा
अब शाहीनबाग में भी चलेगा बुलडोज़र, साउथ दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यन का बड़ा दावा
Share:

लखनऊ: बुलडोजर के एक्शन की चर्चाओं के बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SMCD) के महापौर मुकेश सुर्यन ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यहां लोगों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है.

मीडिया से बातचीत में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SMCD) के महापौर मुकेश सुर्यन ने कहा कि शाहीन बाग में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा कर रखा है. मुकेश सुर्यन ने आगे कहा कि, 'हम दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी मुहीम चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों ने काफी जगहों पर कब्जा किया हुआ है. महापौर मुकेश सुर्यन ने कहा कि हमने सर्वे किया था. अब रिपोर्ट आ चुकी है. जितना और जहां अतिक्रमण है अब उस पर वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही मुकेश सुर्यन ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विगत 70 वर्षों में कांग्रेस और 7 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कभी दिल्ली के निवासियों को लेकर कुछ नहीं सोचा .

BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- धरना प्रदर्शन कर वक़्त बर्बाद न करें किसान

कांग्रेस से सस्पेंड होंगे सुनील जाखड़, विरोध में उतरे कई बड़े नेता

अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द करवाने हाई कोर्ट पहुंचे कुमार विश्वास, केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -