बैटरी का दोहन होगा कम, फिर भी इस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले होगा ब्राइट
बैटरी का दोहन होगा कम, फिर भी इस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले होगा ब्राइट
Share:

कई बार ऐसा होता है कि तेज धूप होने पर आपको स्मार्टफोन या बाकी डिवाइसेज की स्क्रीन साफ दिखाई नहीं देती.अब वैज्ञानिकों ने एक खास टेक्नॉलजी डिवेलप की है, जिसकी मदद से टीवी और स्मार्टफोन के डिस्प्ले को ज्यादा ब्राइट, बेहतर कॉन्ट्रास्ट वाला बनाया जा सकेगा. साथ ही यह डिस्प्ले ज्यादा लंबे समय तक चलेगा. एक रिसर्च मे सामने आई रिपोर्ट के अनुसार 

Airtel का 148 रुपये का नया प्रीपेड प्लान है शानदार, इतना मिलेगा डाटा

हाल ही में जो रिसर्च सामने आया है कि डिस्प्ले की चमक बढ़ाने वाले ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड्स (OLEDs) की संरचना को नियंत्रित करके और समझकर एक बेहतर डिस्प्ले तैयार किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि ऐसी OLEDs को तैयार करना संभव है जो एक खास तरह की पोलराइज्ड लाइट पैदा करेंगी और उनकी मदद से ऐंटी-ग्लेयर फिल्टर को बाइपास किया जा सकेगा. रिसर्चर्स का कहना है कि ऐसे OLEDs से बने डिस्प्ले में ऊर्जा की बचत होगी और लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी. ऐसे डिस्प्ले में लोअर कार्बन फुटप्रिंट भी होगा, जिसके चलते ये ज्यादा लंबे समय तक काम करेंगे. इंपीरियल डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के जेस वेड ने कहा, 'हमारी स्टडी में पहली बार सामने आया है कि हम OLED संरचना को बदलकर ज्यादा शक्तिशाली और कम ऊर्जा की खपत करने वाले OLEDs तैयार किए जा सकते हैं.' वेड ने कहा, 'सामने आए निष्कर्ष की मदद से बेहतर कॉन्ट्रास्ट वाली, ज्यादा ब्राइट और लंबी लाइफ वाली स्क्रीन्स तैयार की जा सकेंगी.'

Sony : इस नए डिजाइन के स्मार्टफोन पर कर रहा काम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तेज धूप में भी स्क्रीन यूजर को दिखे, इसके लिए OLED को एक ऐंटी-ग्लेयर फिल्टर से कवर किया जाता है. हालांकि, ऐंटी-ग्लेयर फिल्टर के काम करने के तरीके के चलते OLED पिक्सल से निकलने वाली आधी लाइट डिस्प्ले में ही इस फिल्टर के नीचे कैद रह जाती है और बाहर नहीं आती. इस तरह ज्यादा ऊर्जा की खपत होती है. अभी मौजूद टेक्नॉलजी के चलते यूजर्स के लिए डिस्प्ले की उपयोगिता बढ़ाते हुए, ऊर्जा के साथ समझौता करना पड़ता है और ज्यादा बैटरी की खपत होती है.

भारत में ये स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते होंगे लॉन्च

इन लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को बारिश में हो सकता है भारी नुकसान

भारत में मिरर ब्लू कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस सेल में होगा उपलब्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -