ईरान समर्थक विद्रोहियों ने मचाया उत्पाद, अमेरिकी दूतावास ने दबाव में उठाया बड़ा कदम
ईरान समर्थक विद्रोहियों ने मचाया उत्पाद, अमेरिकी दूतावास ने दबाव में उठाया बड़ा कदम
Share:

अमेरिकी दूतावास ने बगदाद में सभी सार्वजनिक कंसुलर ऑपरेशंस को निरस्‍त करने का ऐलान किया है. ऐसी स्थिति आगामी नोटिस तक जारी रहेगी. ईरान समर्थक विद्रोहियों के हमले के बाद यह कार्रवाई की गई है. वही, दूतावास की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया, ‘अमेरिकी दूतावास परिसर में मिलिशिया हमले के कारण सभी सार्वजनिक कंसुलर ऑपरेशंस को अगले नोटिस तक निरस्‍त कर दिया गया गया है.’ इसमें आगे कहा गया, ‘आगे के सभी नियोजित भेंटों को रद कर दिया गया है.अमेरिकी नागरिकों को दूतावास न आने की सलाह दी गई है.’  

नेपाल संसद में भारत के खिलाफ आपत्तिजनक उल्लेख, बिल पर बहस जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान द्वारा प्रशिक्षित हाशेद के हजारों इराकी समर्थकों ने मंगलवार को अमेरिकी दूतावास को घेर लिया था और वहां उपद्रव मचाया था. दरअसल, वे अमेरिकी हवाई हमले से नाराज थे क्‍योंकि इस हमले में 25 हाशेद लड़ाके मारे गए थे. हालांकि अब अमेरिकी दूतावास परिसर की घेराबंदी समाप्‍त कर दी गई है. दूतावास में घुस तमाम प्रदर्शनकारियों ने परिसर में तोड़-फोड़ के साथ 'अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.

अमेरिका में नए साल पर गोलीबारी, 2 लोगों ने खोई अपनी जान

इराक के अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुल अब्दुल माहदी की ओर से भी प्रदर्शनकारियों से वहां से हटने का आह्वान किया गया था, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया था. दूतावास की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया, ‘अमेरिकी दूतावास परिसर में मिलिशिया हमले के कारण सभी सार्वजनिक कंसुलर ऑपरेशंस को अगले नोटिस तक निरस्‍त कर दिया गया गया है.’

आज पाकिस्तान दौरे पर रहेंगे UAE के क्राउन प्रिंस, इन मुद्दों पर इमरान के साथ करेंगे चर्चा

अपने बयान में उन्होने आगे कहा कि, ‘आगे के सभी नियोजित भेंटों को रद कर दिया गया है. अमेरिकी नागरिकों को दूतावास न आने की सलाह दी गई है.’ इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया है कि वीजा के लिए दूतावास खुला रहेगा.यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को शुरू हुआ था जब सैंकड़ों प्रदर्शनकारी हाशेद शाबी की मिलिट्री यूनिफॉर्म में दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और 29 दिसंबर को अमेरिका द्वारा इराक व सीरिया के सैन्‍य ठिकानों पर किए गए हमले के खिलाफ नारा लगा रहे थे. 29 दिसंबर को अमेरिकी सेना ने हाशेद शाबी के 45 व 46 ब्रिगेड पर हमला किया जिसमें 25 लोग मारे गए और 51 घायल हो गए थे. 

सेना प्रमुख जनरल बाजवा को पद पर बनाएं रखने के लिए इमरान खान ने खेला नया दाव

नए साल के साथ जुड़ी नई उम्मीद, क्रिकेट विश्व कप तक चुनौतियां की होगी भरमारहाईवे पुलिस चौकी पर

तालिबानी आतंकियों का हमला, 8 सैनिकों की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -