कोटा में एक माह के भीतर 100 नवजात की मौत, मायावती बोलीं- पीड़ित माओं से मिलने नहीं जाओगी प्रियंका ?
कोटा में एक माह के भीतर 100 नवजात की मौत, मायावती बोलीं-  पीड़ित माओं से मिलने नहीं जाओगी प्रियंका ?
Share:

कोटा: राजस्थान में कोटा जिले में एक महीने के भीतर 100 बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। मायावती ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।'' इसके आगे मायावती ने लिखा कि ''किन्तु उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यू.पी. की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।''

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि ''यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।''

CAA : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने हिंसा पर से उठाया पर्दा, साक्ष्यों के आधार पर इस संगठन का नाम आया सामने

जकार्ता में भयावह बाढ़ से जनजीवन बेहाल, अब तक 16 की मौत, हज़ारों की जान मुसीबत में...

सीडीएस बिपिन रावत ने कांग्रेस के आरोप का दिया जवाब, सेना के राजनीतिकरण पर सबके सामने रखी अपनी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -