MP: अगले 4-5 दिनों में होगी जोरदार बारिश, अक्टूबर में भी नहीं होगी बंद
MP: अगले 4-5 दिनों में होगी जोरदार बारिश, अक्टूबर में भी नहीं होगी बंद
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश हुई है। वहीं दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ और दिनों तक प्रदेश में वर्षा होने का अनुमान जताया है। हाल ही में आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आज यानी रविवार को यह बताया है कि, 'पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के अनेक स्थानों और शहडोल, रीवा एवं चंबल संभागों के कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'रविवार सुबह भी प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हुई और अगले चार-पांच दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है।' इसके अलावा पी के साहा ने यह भी बताया कि, 'प्रदेश में मानसून का समय एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक खत्म हो जाता है। लेकिन इस बार 30 सितंबर के बाद भी बारिश होने की उम्मीद है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'पिछले 24 घंटे में प्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि बड़वाह में 10 सेंटीमीटर, खंडवा में नौ सेंटीमीटर, माडा एवं रावटी में आठ-आठ सेंटीमीटर, करेली में सात सेंटीमीटर और हर्रई एवं देवास में छह-छह सेंटीमीटर बारिश हुई।'

आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2021 में टीवी की हसीनाओं ने बिखेरे जलवे, देंखे ये बेहतरीन तस्वीरें

समंदर किनारे 'अनुपमा' ने किया अपने प्यार का इजहार, अनुज को रिझाती आई नजर

जल्द शादी कर सकते है पवित्रा-एजाज?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -