प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद सीएम योगी का बड़ा ऐलान
प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद सीएम योगी का बड़ा ऐलान
Share:

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासी कामगार/श्रमिकों का पैदल तथा अन्य साधनों से अपने घरों की ओर जाने के कारण दुर्घटना में मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में बुधवार रात मुजफ्फरनगर के बाद अब जालौन तथा बहराइच में सड़क दुर्घटनाओं में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद दुखी हैं. उन्होंने दोनों जिला के शीर्ष अधिकारियों से पीडि़तों की शीर्ष मदद करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मृतक के परिवार के लोगों तथा घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है.

लॉकडाउन : यह पास देगा घर बनाने की अनुमति

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जालौन के एट थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीडि़तों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आॢथक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. जालौन में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एट थाना क्षेत्र गिरथान में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 मजदूर घायल हैं. इसमें सवार सभी प्रवासी मजदूर मुंबई से लौट रहे थे. डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे. घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में भर्ती कराया गया है.

BSNL ने रेहाना को दिया अनिवार्य रिटायरमेंट, सबरीमाला मंदिर से जुड़ा है मामला

अगर आपको नही पता तो बता दे कि मुख्यमंत्री ने बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में एक प्रवासी कामगार/श्रमिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीडि़तों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है. मृतक के आश्रितों को दो लाख तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आॢथक सहायता प्रदान की गई. 

भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र कर रहे चीन-पाक, PoK में बाँध बनाने के लिए किया अनुबंध

उत्तरप्रदेश में निवेश लाने के लिए ये रणनीति अपना रहे सीएम योगी

क्या लोग ही तय करेंगे कब खत्म होगा लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -