महरौली अतिक्रमण मामले में केजरीवाल सरकार ने दिया 'बुलडोज़र एक्शन' रोकने का आदेश
महरौली अतिक्रमण मामले में केजरीवाल सरकार ने दिया 'बुलडोज़र एक्शन' रोकने का आदेश
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महरौली में जारी अतिक्रमण विरोधी, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में हस्तक्षेप किया है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को विध्वंस रोकने को कहा है. केजरीवाल सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया है.

कैलाश गहलोत ने कहा है कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक यहाँ के लोगों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. DDA ने राजस्व विभाग के सीमांकन को ध्वस्तीकरण का आधार बनाया था. बता दें कि DDA दिल्ली के महरौली इलाके में यह कार्रवाई कर रहा है. बीते दिन शुक्रवार को DDA की टीम एक ईमारत को तोड़ने के बाद दूसरी ईमारत पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

बता दें कि महरौली इलाके में भारी पुलिस बल के बीच बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आज सुबह जब बुलडोजर महरौली पहुंचा था, तो स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया था. महरौली में बुलडोजर की कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि, भाजपा को सिर्फ तोडना आता है.

खेलते-खेलते 8 वर्षीय बच्चे के गले में फंस गई रस्सी, दम घुटने से हुई मौत

स्कूल में प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिरा छात्र, अस्पताल में तोड़ा दम

बेगूसराय में युवक की हत्या के बाद हंगामा, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, तोड़ी गाड़ियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -