झारखण्ड चुनाव: नतीजों से पहले की जा रही है सरकार गठन की कोशिश, क्या होगा परिणाम?
झारखण्ड चुनाव: नतीजों से पहले की जा रही है सरकार गठन की कोशिश, क्या होगा परिणाम?
Share:

रांची : आज झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. जी दरअसल बीते 20 दिसंबर को जब एग्जिट पोल के अनुमान आए थे तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि, ''अबकी बार 65 पार.'' उस समय उन्होंने यह दावा किया था कि ''जनता ने विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के पक्ष में वोट किया है.'' आप सभी को बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी 22 से 32 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 38 से 50 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. इसी के साथ बात करें रुझानों की तो झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मिले सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उन्हें बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलता नजर आ रहा है.

इसी के साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है और बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर राज्य के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करने वाले हैं. आने वाले रुझानों पर बीजेपी नेता जफर इस्लाम का कहना है कि ''अभी ये शुरुआती रुझान हैं, ऐसे में हम 10 बजे तक का इंतजार करेंगे. हमने कई बार बैलट के नतीजों को बदलता देखा है.''

वहीं 68 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 23, आजसू 4, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा है कि, ''कांग्रेस पार्टी ने अपनी नीतियों के आधार पर चुनाव लड़ा. पीएम मोदी सिर्फ भाषण देते हैं और भाषण के दम पर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है. मोदी सरकार डिलीवरी के नाम पर जीरो रही है.'' वहीं मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दावा किया है कि, ''जनता ने विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के पक्ष में वोट किया है. एग्जिट पोल के आंकड़े पर प्रश्न नहीं उठा रहा लेकिन सबको 23 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है.''

झारखण्ड चुनाव: महागठबंधन को मिल रही बहुमत, यहाँ टिकी हैं सभी की निगाहें

झारखंड में कौन होगा सत्ता पर काबिज, कल मतगणना के साथ स्पष्ट होगी तस्वीर

झारखंड चुनाव: 'कांग्रेस राज में 35 किलो चावल मिलता था, भाजपा दे रही 5 किलो'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -