जफराबाद हिंसा: वायरल वीडियो का सच, आंसू गैस से नहीं बल्कि हाथ में रखे पेट्रोल बम से घायल हुआ था प्रदर्शनकारी
जफराबाद हिंसा: वायरल वीडियो का सच, आंसू गैस से नहीं बल्कि हाथ में रखे पेट्रोल बम से घायल हुआ था प्रदर्शनकारी
Share:

नई दिल्ली: CAA को लेकर जाफराबाद-सीलमपुर में भड़की हिंसा में बीते मंलगवार को हुई हिंसा का एक टिकटोक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आंसू गैस का गोला गिरते ही भीड़ यहां-वहां भागती दिखाई दे रही है. इसी बीच एक ब्लास्ट होता है जिसमें एक प्रदर्शनकारी बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. व्यक्ति के एक हाथ की हथेली के चिछड़े उड़े हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को यह बताकर साझा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस के आंसू गैस से घायल हुआ है. लेकिन अब पुलिस ने इस वीडियो की हकीकत बताई है. 

दरअसल, इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोले से यह प्रदर्शनकारी घायल हो गया. किन्तु इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति जाफराबाद-सीलमपुर हिंसा में घायल हुआ है, किन्तु वह पुलस के आंसू गैस के गोले से हीं बल्कि हिंसा फैलाने के मकसद से साथ लाए पेट्रोल बम से जख्मी हुआ है. 

पुलिस ने कहा कि यह प्रदर्शनकारी, पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकना चाहता था, किन्तु इससे पहले ही बम उसके हाथ में ही फट गया और उसकी हथेली के चिथड़े उड़ गए. पुलिस ने इस प्रदर्शनकारी को हिंसा फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है और दवा किया है कि यह टिकटोक वीडियो आरोपी ने खुद बनाया है और ये वीडियो उसके मोबाइल से बरामद हुआ है. 

RBI का फरमान, NEFT और RTGS ट्रांजैक्शंस पर लगने वाला शुल्क ख़त्म करें बैंक

ऑस्कर अवार्ड के लिए प्रस्तुत हुईं 344 फिल्में, इस दिन जारी होंगे नॉमिनेशन्स

कुलदीप यादव ने रचा नया इतिहास, वनडे क्रिकेट में दूसरी बार ली हैट्रिक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -