MP: लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण, 11% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
MP: लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण, 11% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में पहले लगातार बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन अब लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में 7,571 नए पॉजिटिव केस मिले है। आप सभी को बता दें कि एक महीने बाद नए केस में 8 हजार की कमी आई है। जी दरअसल बीते 10 दिन से कोरोना के केस हर दिन कम होते चले जा रहे हैं। यहाँ पॉजिटिविटी रेट 10 दिन में 18% से घटकर 11% पर आ चुका है। अगर हम स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट को देखे तो 5 जिले दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना में 50-50 से भी कम केस दर्ज किए गए।

मिली जानकारी के तहत प्रदेश में कुल संक्रमित 7 लाख 24 हजार 279 हो गए है। बताया जा रहा है कि इसमें से 6 लाख 17 हजार 396 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं। वही प्रदेश में अब तक कोरोना से 6 हजार 913 मौतें हो चुकी हैं। जी दरअसल इसमें 14 मई को हुई 72 मौतें भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कोरोना से मई के 14 दिनों में लगभग 1,111 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। बीते 12 मई को यह 11% पर आ गया है। वही 13 मई को 12% दर्ज किया गया था, जो मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था।

इसी के साथ मध्य प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 99 हजार 970 पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में इंदौर में 1548 , भोपाल में 1241 , ग्वालियर में 376 और जबलपुर में 301 नए संक्रमित लोग मिले है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में 9 मौतें हुईं। वही इंदौर और ग्वालियर में 8-8 और जबलपुर में 3 लोगों ने कोरोना के कारण मौत को गले लगाया है।

गुजरात सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप, गृहमंत्री ने दी सफाई

मकान में लोगो को एकत्रित कर स्वस्थ कर रहा था तांत्रिक, गिरफ्तार

'हम सब लोग मारे जाएंगे, इजराइल बिलकुल निर्मम है...', फिलिस्तीनियों का छलका दर्द

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -