7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना 'इंदौर', सूरत ने भी मारी बाजी
7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना 'इंदौर', सूरत ने भी मारी बाजी
Share:

इंदौर: इंदौर को निरंतर सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिया। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया। इस बार मध्य प्रदेश को कुल 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे। 

वही दिल्ली जाने से पहले महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान फिर छाएगा इस संकल्प के साथ ही बीते एक वर्ष से शहर की जनता, जनप्रतिनिधियों और निगम के सफाई मित्र तथा अन्य कर्मचारी अधिकारी के सहयोग से उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान अवश्य छुएगा तथा स्वच्छता में हमेशा की तरह इंदौर नंबर वन रहेगा. स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर बीते 6 सालों से निरंतर स्वच्छता में नंबर वन है.  

इंदौर ने स्वच्छता में सातवीं बार नंबर वन बनने के लिए किए हैं ये काम:-
1. 100 फीसदी कचरा का सेग्रीगेशन
2. व्यापक नागरिक भागीदारी के जरिए 6 बिन स्रोत आइसोलेशन
3. सेग्रीगेशन और डोर-टू-डोर प्रोसेसिंग पर ज्यादा ध्यान दिया
4. शहर पूरी तरह से कचरा पेटी मुक्त
5. देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पुराने कचरें को वैज्ञानिक पद्धति से निपटान
6. पूरे शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का कार्य वास्तविक समय आई.सी.टी. आधारित निगरानी तंत्र
7. कचरा परिवहन व्यवस्था में सुधार कर नए वाहनों को लाना
8. कचरा पेटियों को हटाना तथा ऐसे जगहों को चिन्हित कर खूबसूरत पेंटिंग बनवाना
9. कचरा प्रबंधन व्यवस्था की सुदृढ मॉनिटरिंग के लिए चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर को 19 महिन्द्रा जीप देना
10. निगम मुख्यालय से हटाकर जिंसी में नई अत्याधुनिक वर्कशॉप बनाना, जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त होना
11. जीरो वेस्ट वार्ड, वेस्ट टू वंडर पार्क, बैकलेन सौंदर्गीकरण जैसी 3R गतिविधियां
12. अपशिष्ट से धन-अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रियाओं में एकीकरण
13. पी.पी.पी., कार्बन क्रेडिट, 100 फीसदी उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह, विज्ञापन आदि से राजस्व सहित स्मार्ट और टिकाऊ वित्तपोषण मॉडल
14. प्रभावी आई.ई.सी. संदेश
15. सर्वेक्षण-2023 में वेस्ट-टू-आर्ट और वेस्ट-टु-वेल्थ पर विशेष ध्यान दिया गया

अहमदाबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, राम-लक्ष्मण, माता सीता के वेश में नज़र आए यात्री

घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट, मौसम विभाग के अनुमान ने और बढ़ाई टेंशन

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने गर्मजोशी से किया राजनाथ सिंह का स्वागत, 22 साल बाद UK की यात्रा पर हैं भारतीय रक्षा मंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -