भारत ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटो में पार किया 25 हज़ार का आंकड़ा
भारत ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटो में पार किया 25 हज़ार का आंकड़ा
Share:

भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना की दर में अत्यंत बढ़ोतरी हो रही है. लगातार इसके आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. यदि अभी की बात की जाये, तो अभी इस समय भारत में कोरोना वायरस के लगातार 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. और अब पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 26 हजार नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ लाख के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 19,135 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 26,506 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे मरने वालो की संख्या 447 है. भारत में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 93 हजार 802 हो गई है. इसमें से एक्टिव मामले 2 लाख 76 हजार 685 हैं, जबकि स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 4 लाख 895 हजार 513 हैं. तथा अब तक मरने वालो की कुल संख्या 21,604 हो गई है.

बता दे, की कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 30 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अभी 6875 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वाली की संख्या 219 हुई है. इसी बीच 24 घंटे में 4,067 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक इससे जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 9,667 है. वही राजधानी दिल्ली में अब तक 78,1161 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस समय 21,567 मामले सक्रिय हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में मरने वालो का आंकड़ा 3,258 हो चुका है. तथा इससे निपटने के प्रयास सरकार द्वारा निरंतर किये जा रहे है.

कानपूर शूटआउट : जानिए महाकाल की शरण से लेकर एनकाउंटर तक क्या-क्या हुआ विकास दुबे के साथ ?जम्मू कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, एक भारतीय जवान शहीद

विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोली मायावती, SC की निगरानी में हो ये काम

इन राज्यों में सबसे अधिक है कोरोना संक्रमितों की संख्या

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -