महज 5 दिन में 'कोरोना' के 50 हज़ार नए केस, पहले 60 हज़ार मामले आने में लगे थे 96 दिन
महज 5 दिन में 'कोरोना' के 50 हज़ार नए केस, पहले 60 हज़ार मामले आने में लगे थे 96 दिन
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. हर नए दिन के साथ कोरोना के आंकड़े भी दहशत बढ़ा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9983 नए मामले दर्ज किए गए हैं यानी दस हजार के काफी करीब. कुल मरीजों की संख्या ढाई लाख के पार पहुँच गई है. खास बात है कि केवल 5 दिनों के अंदर करीब 50 हजार नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. 

उल्लेखनीय है कि 3 जून को देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 थी, जो 4 जून को बढ़कर 2.16 लाख हो गई थी. 5 जून को यही संख्या 2.26 लाख हो गई, 6 जून को 2.36 लाख, 7 जून को 2.46 लाख और आज यानी 8 जून को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 56 हजार 611 है. यानि प्रतिदिन लगभग 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था. 7 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार को पार पहुंचा था. यानि पहले 50 हजार केस शुरूआती 96 दिनों में सामने आए थे. 19 मई को मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार पहुँच गया था. 27 मई को मरीजों की तादाद 1.50 लाख और 3 मई को 2 लाख के पार पहुंच गई थी.

आज देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. यानी अभी भी 1 लाख 25 हजार 381 सक्रीय मामले हैं.

कैंसिल ट्रेन टिकट के रिफंड को लेकर ना हों परेशान, रेलवे ने कर दिया है बड़ा ऐलान

मोदी सरकार आज से बेच रही बेहद सस्ता सोना, आप भी उठा सकते हैं लाभ

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुआ इजाफा, यहाँ जानिए आज के भाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -