मात्र 24 घंटे में 3.14 लाख नए कोरोना मरीज, भारत ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड
मात्र 24 घंटे में 3.14 लाख नए कोरोना मरीज, भारत ने तोड़ा अमेरिका का रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस से हालात दिनों दिन बदतर होते जा रहे हैं. रोज़ाना कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है. इसके पहले दुनिया में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम दर्ज था. अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3 लाख 07 हजार 570 नए मरीज मिले थे, मगर अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है.

बीते 24 घंटे में देश में 2104 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 78 हजार 841 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 657 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है. देश में अभी 22 लाख 91 हजार 428 मरीजों का उपचार चल रहा है. यह कुल संक्रमितों की तादाद का 14.3 फीसदी है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों में हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. इन राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के भीतर 62,097, उत्तर प्रदेश में 29,574, दिल्ली में 28,395, केरल में 19,577, कर्नाटक में 21,794, छत्तीसगढ़ में 15,625, राजस्थान में 12,201, मध्यप्रदेश में 12,727 , गुजरात में 12,206, तमिलनाडु में 10,986, बिहार में 10,455 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

सिख नेशनल कालेज कादियां में हो रही है फिल्म कली जोटा की शूटिंग

टाटा स्टील ने HSBC के साथ मिलकर निष्पादित किया ब्लॉकचेन-सक्षम व्यापार

केयर रेटिंग ने जीडीपी की वृद्धि के लिए संशोधित किया अपना पूर्वानुमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -