इमरान खान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव को किया फोन
इमरान खान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव को किया फोन
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से फोन पर बातचीत के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने इस पर विस्तृत ब्यौरा दिए बिना यह जानकारी दी। भारत के खान को कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान को अपने काम से मतलब रखने और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताने पर संयुक्त राष्ट्र की राय पूछने पर दुजारिक ने कहा, ‘‘कश्मीर पर हमारे रुख को दोहराया गया है। सुरक्षा परिषद के आदेश के अनुसार एक पर्यवेक्षक समूह है।’’ उनका इशारा ‘भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ की ओर था। 

प्राप्त जानकारी अनुसार दुजारिक ने बताया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री महासचिव से बात करना चाहते थे।  उन्होंने बताया , ‘‘यह सामान्य है कि महासचिव सरकारों और राष्ट्रों के प्रमुखों से बात करते हैं और जैसा कि मैंने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि फोन पर बातचीत हुई है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दा उठाया।’’ 

जानकारी के लिए बता दें पाक प्रधानमंत्री खान ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘कश्मीरियों को उनके भविष्य का फैसला करने की अनुमति दी जानी चाहिये।’’ उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में भारत के कथित मानवाधिकार के उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाएगा।

अमेरिका में शटडाउन के चलते लाखो कर्मचारी छुट्टी पर

नेपाल : खाई में बस गिरने से भीषण हादसा, अब तक 23 लोगों की मौत

गैटविक हवाई अड्डे पर फंसे हैं हजारों लोग, लाखों ने रद्द कराई यात्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -