देशभर में असदुद्दीन ओवैसी के साथ रहेगी Z+ सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय का ऐलान
देशभर में असदुद्दीन ओवैसी के साथ रहेगी Z+ सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय का ऐलान
Share:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग होने के बाद अब उन्हें देशभर में Z प्लस सिक्योरिटी दे दी गई है. भारत सरकार ने इसकी घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की Z + सिक्योरिटी उनके साथ देशभर में रहेगी. 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी. वह चुनाव प्रचार करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. ये हमला यूपी विधानसभा चुनाव से एन पहले हुआ, जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी कर दी. हालांकि, ओवैसी ने बताया कि वह सुरक्षित हैं.

बता दें कि AIMIM चीफ की कार नेशनल हाईवे 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के नज़दीक थी, इसी बीच शाम लगभग छह बजे यह घटना हुई. जिसके बाद ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर फायरिंग हुई. हमला करने वाले 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंचर हो गयी, मगर मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं.'

सुप्रीम कोर्ट की जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहे Pegasus से जासूसी का आरोप लगाने वाले ?

एक देश-एक कानून, देश में कब लागू होगा UCC ? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब

केंद्र पर राहुल गांधी का आरोप, कहा- देश को बांटा जा रहा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -