2024 में 234 दिन ही होगा सरकारी कामकाज, 131 दिन रहेगी छुट्टी
2024 में 234 दिन ही होगा सरकारी कामकाज, 131 दिन रहेगी छुट्टी
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में साल 2024 में 234 दिन ही सरकारी कामकाज होगा। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 131 दिन की छुट्टी मिलेगी। इनमें 52 रविवार एवं इतने ही शनिवार भी सम्मिलित हैं। कर्मचारियों के सबसे ज्यादा मजे अप्रैल में रहेंगे। उन्हें 6 से 21 अप्रैल यानी 16 दिन में 9 दिन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसमें शनिवार एवं रविवार भी सम्मिलित हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को छुट्टियों के सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 23 सामान्य अवकाश तथा 16 सार्वजनिक अवकाश हैं। डा. आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और महाराणा प्रताप जयंती रविवार को होने की वजह से इस दिन सामान्य छुट्टी घोषित नहीं की गई है। इसके अलावा 16 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। यानी इन दिनों में केंद्र सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। 59 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए हैं, जिनमें कोई 3 छुट्टी राज्य के सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं।

सामान्य अवकाश:-
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
संत रविदास जयंती -24 फरवरी
महाशिवरात्रि- आठ मार्च
होली- 25 मार्च
गुड फ्राइडे- 29 मार्च
गुड़ी पड़वा- नौ अप्रैल
चैती चांद- 10 अप्रैल
ईद-उल-फितर- 11 अप्रैल
रामनवमी- 17 अप्रैल
परशुराम जयंती -10 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 23 मई
ईदुज्जहा- 17 जून
मोहर्रम- 17 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
रक्षाबंधन - 19 अगस्त
जनमाष्टमी- 26 अगस्त
मिलाद-उन-नबी -16 सितंबर
गांधी जयंती- दो अक्टूबर
दशहरा- 12 अक्टूबर
महर्षि वाल्मीकि जयंती- 17 अक्टूबर
दीपावली- 31 अक्टूबर
गुरुनानक जयंती एवं राष्ट्रीय गौरव दिवस - 15 नवंबर
क्रिसमस- 25 दिसंबर

नोट : घोषित 16 सार्वजनिक अवकाशों में 1 अप्रैल को बैंको की वार्षिक लेखाबंदी छोड़ बाकी सामान्य अवकाश सम्मिलित हैं।

लोगों को सेहत का ध्यान रखने की सलाह दे रहे थे IIT कानपुर के प्रोफेसर, अचानक मंच से गिर पड़े और हो गई मौत

'आगे भी पत्रकारिता करते रहूँगा, अगर मैं डरा तो ये समझेंगे कि हमने एक पत्रकार को डरा दिया', जेल से रिहा होते ही बोले यूट्यूबर मनीष कश्यप

MP में फिर हुई कोरोना की एंट्री, CM ने दिए ये निर्देश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -