केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा-कोरोना को लेकर खुश होने की जरूरत नहीं...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा-कोरोना को लेकर खुश होने की जरूरत नहीं...
Share:

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में दूसरे देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है. लेकिन इससे खुश होने की जरूरत नहीं है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर मंत्री समूह की बैठक में हालात की समीक्षा की वही, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना मामलों पर उच्च स्तरीय मंत्री समूह की 16वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में कोरोना की स्थिति और उसके प्रसार को रोकने के लिए अब तक किए गए उपायों की समीक्षा की गई.

बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे माता-पिता, कही यह बात

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बैठक में दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति, पाबंदियों में छूट और लॉकडाउन से महामारी को रोकने में मिली कामयाबी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. इस पर भी चर्चा की गई है अब तक उठाए गए कदमों का महामारी को रोकने में आगे और कैसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है.हर्षवर्धन ने इस बात पर जोर दिया कि अनलॉक-1 में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने शारीरिक दूरी बनाए रखने, बाहर निकलने पर मास्क पहनने और हाथ को बराबर धोते रहने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

इन देशों की वजह से भारत में पहुंचा कोरोना, सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट

अपने बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति ठीक है. लेकिन इस पर आत्मसंतोष करने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की. इससे खतरे का न सिर्फ आकलन हो सकेगा, बल्कि कोरोना से बचाव भी होगा. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12.55 करोड़ लोगों ने यह एप डाउनलोड किया है.

कोरोना संक्रमण ने हर भारतवासी को किया बेहाल, मौत का आंकड़ा दे रहा मुसीबत के संकेत

कुवैत में फंसे 45 लोग विशेष विमान से पहुंचे इंदौर, भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

इस कारण कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने लिखा पत्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -