कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने दिए सभी शासकीय अस्पतालों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के निर्देश
कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने दिए सभी शासकीय अस्पतालों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के निर्देश
Share:

हरदा: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर अब भी जारी है। इसी को देखते हुए प्रभार जिलों के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर प्रदेश के कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जिले में कोरोना उपचार के लिए सभी शासकीय अस्पतालों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिये हैं। जी हाँ, हाल ही में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, ''जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए इस संकट की घड़ी में उत्पन्न चुनौती को स्वीकार करें। जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें, ताकि शीघ्र ही हम जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर सकें।''

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ''जिला चिकित्सालय को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए हैं।''

वही इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने फिर से निर्देश देते हुए यह भी कहा कि, ''सभी संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर मॉनिटरिंग की जाए।'' इसके अलावा उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए और किल-कोरोना अभियान-3 की प्रगति के बारे में भी बात की।

जिस यहूदी को अरबों ने पीट-पीटकर मार डाला, उसी की किडनी से बची एक अरबी महिला की जिंदगी

पल पल बाबिल को सताती है पिता की याद, फोटोज शेयर क्र कही ये बात

उमंग सिंघार मामले में बोले कमलनाथ- 'कार्रवाई की गई तो हमारे पास हनीट्रैप की पेनड्राइव हैं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -