दिवंगत एक्टर इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर वह आज भी अपने परिवार और फैन्स के दिल में जिन्दा हैं। वहीं इरफान खान के बेटे बाबिल को पिता की कमी बहुत सताती है। वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इरफान की तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया करते हैं।
इरफान खान को याद कर बुरी तरह टूट गए बाबिल: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहीं हाल ही में बाबिल (Babil) ने इरफान की एक वर्षों पुरानी फोटो को साझा किया है जो खूब वायरल हो रही है। इरफान की इस अनदेखी फोटोज को साझा करते हुए बाबिल बहुत भावुक दिखाई देते है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'Hey man, मैं बहुत खो गया हूं। समझ नहीं आ रहा है कि किस पर भरोसा करूं। मुझे अपने आप पर शक है, तुम्हें पता है? मैं असुरक्षित हूं। मैं निराशाजनक रूप से हृदयविदारक हूं।'
इतना ही नहीं बाबिल भी पिता की राह पर चल पड़े हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बाबिल अपना बॉलीवुड डेब्यू शुरू करने जा रहे है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्च्न ने दी थी। बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनुष्का शर्मा की मूवी 'Qala' की एक झलक साझा की है जहां उन्होंने बाबिल की को इंट्रड्यूस करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।
आंदोलनकारी किसानों के एक गुट का आग्रह- महामारी जाने तक टाल दे आंदोलन
कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौटे ग़ाज़ियाबाद DM अजय शंकर पांडे
पिकअप वैन ने खोया नियंत्रण, पेड़ से टकराने से हुई चालक की मौत
चकराता में बादल फटने से मची तबाही, कई लोग हुए जख्मी तो कई की हुई मौत