मुख़्तार अंसारी को सता रहा मौत का डर, हाई कोर्ट ने बढ़ाई सुरक्षा, अब तैनात रहेंगे 13 जवान
मुख़्तार अंसारी को सता रहा मौत का डर, हाई कोर्ट ने बढ़ाई सुरक्षा, अब तैनात रहेंगे 13 जवान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का डर सताने लगा है. माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका में पत्नी आफशां ने पति मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में इजाफा किए जाने की मांग की है. इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य के DGP को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

अदालत ने मुख्तार अंसारी की जेल व जेल के बाहर पेशी के दौरान पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने मीडिया को भी दिशानिर्देश दिए हैं. न्यायालय ने विचाराधीन कैदी माफिया मुख्तार अंसारी का किसी भी प्रकार की बाइट (इंटरव्यू) लेने पर रोक लगा दी है. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि वह मीडिया के विचाराधीन कैदियों के बाइट (इंटरव्यू) लेने के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन हाल ही में जिस प्रकार विचाराधीन कैदी अतीक और अशरफ का क़त्ल मीडियाकर्मियों के वेश में आये हमलावरों ने किया. उस घटना को देखते हुए कैदी के सुरक्षा हित में यह प्रतिबंध लगाने अत्यंत आवश्यक है.

बता दें कि याचिकाकर्ता अशफ़ां ने जेल व जेल के बाहर अदालत में पेशी के दौरान अपने पति की हत्या किये जाने के खतरे की आशंका जाहिर की है. इसके साथ ही DSP मोहम्मदाबाद ने शपथपत्र देकर अदालत को बताया है कि पुलिस व जेल प्राधिकारी मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पूरा एहतियात बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर व बाहर सुरक्षा उपाय किए गए हैं. माफिया अंसारी की सुरक्षा में एक इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल को लगाया गया है. इसके साथ ही 2 ड्राइवर भी दिए गए हैं. बता दें कि, मुख़्तार पर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या करवाने का आरोप है. इस गोलीबारी में विधायक के 6 समर्थक भी मारे गए थे. खुद कृष्णानंद के शरीर से लगभग 70 गोलियां निकली थी. 

'ममता बनर्जी साबित करे कि, The Kashmir Files प्रोपेगेंडा है..', बंगाल CM को विवेक अग्निहोत्री का लीगल नोटिस

'जरूर देखें, बिना गोला--बारूद के कैसे फैलाया जा रहा आतंकवाद..', The Kerala Story पर बोले सीएम धामी

राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, कल आबूरोड में जनसभा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -