'ममता बनर्जी साबित करे कि, The Kashmir Files प्रोपेगेंडा है..', बंगाल CM को विवेक अग्निहोत्री का लीगल नोटिस
'ममता बनर्जी साबित करे कि, The Kashmir Files प्रोपेगेंडा है..', बंगाल CM को विवेक अग्निहोत्री का लीगल नोटिस
Share:

नई दिल्ली: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का एक वर्ग द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को भी टारगेट किया जा रहा है। इसी वजह से कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि, सीएम ममता ने द केरला स्टोरी पर भी बैन लगा दिया है।

 

अब,  विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार (9 मई) को अपने ट्विटर हैंडल पर ममता को लीगल नोटिस भेजने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने हमें और हमारी फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को बदनाम करने के मकसद से झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं।' मीडिया से बात करते हुए विवेक ने कहा कि, 'पिछले काफी समय से मैं खामोश था। कोई भी सीएम, चाहे वो दिल्‍ली के CM हों, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, नेता हों, ये कभी भी उठ कर बोल देते थे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) एक प्रोपेगेंडा फिल्‍म है। अब मुझे लगा कि बस अब बहुत हो चुका है। जिसे भी लगता है कि यह प्रोपेंगेडा फिल्म है, वह आकर यह सिद्ध करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा तथ्य है, जो झूठा या प्रोपेगेंडा है। मैं, फिल्‍म के निर्माता अभ‍िषेक अग्रवाल और पल्‍लवी जोशी जी अपनी ओर से एक बेहद कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

 

उन्होंने आगे कहा कि, 'कल (8 मई 2023) को बंगाल की सीएम ममता ने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ और मेरी आने वाली फिल्‍म, जो बंगाल के नरसंहार पर आधारित है, उस पर इल्जाम लगाए। उन्‍होंने कहा कि मुझे ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ बनाने के लिए या अगली फिल्‍म बनाने के लिए भाजपा पैसे देती है। यह मेरे मन को आहत करने वाली, मेरे रोजगार को प्रभावित करने वाली और पूरी तरह से झूठ व निराधार बात है, जो राजनितिक एजेंडा के तहत अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता जी ने कही है।'

लीगल नोटिस क्यों भेजा, यह बताते अग्‍न‍िहोत्री ने कहा कि, 'मैंने, मेरे प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल जी ने, पल्‍लवी जोशी जी ने फैसला लिया है कि हम सीएम ममता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसलिए हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। वह इस बात का जवाब दें कि उन्‍होंने जो बातें कहीं है, उसका तथ्‍य और प्रमाण क्‍या है। वरना यह सीधी मानहानि है। मेरी नजर में यह एक व्यक्ति की रोजी-रोटी को प्रभावित करने के लिए गलत मकसद के साथ दिया गया बयान है।' बता दें कि विवेक अग्रिहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के वीभत्स नरसंहार पर आधारित है। 

राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, कल आबूरोड में जनसभा

CM भूपेश बघेल को अरेस्ट करो, बिना सियासी संरक्षण के इतना बड़ा शराब घोटाला संभव नहीं - AAP की मांग

रष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकाप्टर संग तस्वीर खिंचवाने वाले फार्मासिस्ट पर एक्शन, हुआ निलंबित

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -