प्रधानमंत्री के आदेश पर शुरू हुआ अमल, कुछ इस प्रकार होगा काम
प्रधानमंत्री के आदेश पर शुरू हुआ अमल, कुछ इस प्रकार होगा काम
Share:

हाल ही में राष्ट्रीय गंगा परिषद के तहत गंगा को अर्थ गंगा की तरफ ले जाने की मुहिम शुरू हो गई है. बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां गंगा को धर्म संस्कृति के रूप में विकसित करने के साथ उसे अर्थ से जोड़ने पर जोर दिया था. इस कड़ी में अब शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की गंगा समितियों का गठन किया जाएगा. अभी तक इस व्यवस्था के तहत प्रदेश और जिलों में गंगा समितियों की स्थापना की जा चुकी है. वहीं अब एक बार फिर से प्रदेश के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा समितियों का गठन करने को कहा गया है. 

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि जिले की गंगा समिति का अध्यक्ष जिलाधिकारी को नामित किया गया है जबकि शहरी गंगा समिति का पदेन अध्यक्ष महापौर होंगे. जंहा इसमें नगर आयुक्त सदस्य सचिव के रूप में काम करेंगे. अन्य सदस्यों में जल निगम अधिशासी अभियंता, वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी, सिंचाई विभाग सहायक अभियंता, जिलाधिकारी/नगर आयुक्त से नामित सामाजिक संस्थाओं से प्रतिनिधि, नदी की सीमा के समीप स्थित वार्डों के दो पार्षद जो महापौर से नामित होंगे, इन्हें शामिल किया गया है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र की समितियों में नगर पंचायत अध्यक्ष को समिति का पदेन अध्यक्ष नामित किया जाएगा. प्रधान और जिला पंचायत सदस्य को भी इसमें सदस्य बनाया जाएगा.

ये काम करेंगी समितियां:-
गंगा में किसी भी तरह का कचरा जाने से रोकने का प्रबंध.
प्रदूषण से बचाने के उपाय करने पर जोर.
नदी किनारे पौधरोपण करना.
उद्यानीकरण, तालाबों का पुनरुत्थान, नदी संस्कृति संरक्षण, संवर्धन.
घाट का निर्माण, नदी क्षेत्र की मानीटरिंग.
निरंतर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करना.

भाजपा के खिलाफ बसों में आग लगवाने का आरोप, मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

फ़िलिपींस में जबरदस्त भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

कर्नाटका चुनाव: कैबिनेट विस्तार में हो सकती है, हो सकते हैं पांच उपमुख्यमंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -