कभी बढ़ते कभी घटते कोरोना मामलों ने बढ़ाया खतरा, बीते 24 घंटे में फिर सामने आया भयावह आँकड़ा
कभी बढ़ते कभी घटते कोरोना मामलों ने बढ़ाया खतरा, बीते 24 घंटे में फिर सामने आया भयावह आँकड़ा
Share:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के 3324 नए केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 9.9 प्रतिशत कम है. देश के 5 प्रदेशों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल, देश में कोरोना के सक्रीय मामले के आंकड़े 19 हजार 092 है. बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए थे. 

वही दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, तत्पश्चात, हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले तथा महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं. देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 फीसदी मामले दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अकेले दिल्ली 45.73% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40 रोगियों की मौत भी हुई, जिससे मरने वालों का कुल आँकड़ा बढ़कर 5 लाख 23 हजार 843 हो गया है. वहीं, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटों में कुल 2 हजार 876 रोगी ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों का आँकड़ा 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गया है. देश में बीते 24 घंटे में 4 लाख 96 हजार 640 नमूनों की जांच की गई.

अंतिम संस्कार के दौरान जलती चिता पर डाला पेट्रोल, हुआ धमाका और झुलस गए लोग

आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर

IIT मद्रास में कोविड के मामले में बढ़ोतरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -