JNU की पूर्व छात्र शेहला रशीद पर चलेगा मुकदमा, पिता अब्दुल पहले ही बता चुके हैं 'देशद्रोही'
JNU की पूर्व छात्र शेहला रशीद पर चलेगा मुकदमा, पिता अब्दुल पहले ही बता चुके हैं 'देशद्रोही'
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की छात्र नेता रहीं शेहला रशीद के खिलाफ सुरक्षाबलों पर टिप्पणी से सम्बंधित एक मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। दिल्ली के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि कश्मीर की रहने वाली शेहला रशीद ने भारतीय सेना को लेकर दो ट्वीट किए थे। एक ट्वीट में शेहला रशीद ने कहा था कि, 'सशस्त्र बल रात में घरों में घुस रहे हैं, लड़कों को उठा रहे हैं, घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जानबूझकर फर्श पर राशन गिरा रहे हैं, चावल के साथ तेल मिला रहे हैं।'

शिकायत के अनुसार, दूसरे ट्वीट में शेहला ने कहा था कि, 'शोपियां में 4 लोगों को आर्मी कैंप में बुलाया गया और 'पूछताछ' (यातना) की गई। उनके पास एक माइक रखा गया था, ताकि पूरा इलाका उनकी चीखें सुन सके और आतंकित हो सके। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।' शिकायत में बताया गया कि, इस प्रकार की असत्यापित और झूठी खबरें फैलाकर असामाजिक तत्व और संगठन, लोगों को सेना और देश के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं। इसके बाद वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला राशिद के सभी ट्वीट और इंडियन आर्मी के खंडन के संबंध में शिकायत कर FIR दर्ज कराई थी।

गवर्मेंट ऑफ द नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) ऑफ दिल्ली के गृह विभाग ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'सेना के खिलाफ झूठे इल्जाम लगाना एक गंभीर मुद्दा है। आपराधिक कानून के तहत प्रत्येक ट्वीट पर कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए, मगर इस मामले में इस प्रकार के ट्वीट को जम्मू-कश्मीर में धार्मिक अशांति फैलाने की कोशिश के रूप में देखा जाना चाहिए।' 

बता दें कि, अक्सर अपने विवादित बयानों से विवादों में रहने वाली JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद पर उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ही देशद्रोही होने और अपनी जान को उससे (शेहला से) खतरा होने जैसे आरोप लगा चुके हैं। शेहला रशीद के पिता ने जम्मू-कश्मीर के DGP को पत्र लिखते हुए अपनी बेटी पर संगीन इल्जाम लगाए थे। अब्दुल रशीद ने पत्र में दावा किया था कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है।

अजमेर सेक्स कांड: 100 से अधिक लड़कियों का बलात्कार और 31 साल बाद खूनी बदला

दिल्ली शराब घोटाला: केस लड़ने के लिए सरकारी खजाने से दिए गए 28 करोड़, कांग्रेस नेता बने AAP के वकील

जोशीमठ में बढ़ता ही जा रहा ख़तरा, एक ही दिन में दरक गए 68 और मकान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -