कार्तिक मेले का हुआ शुभारंभ, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
कार्तिक मेले का हुआ शुभारंभ, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
Share:

उज्जैन/ब्यरो। परंपरागत रूप से लगने वाले कार्तिक मेला का शुभारंभ सोमवार को विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ। शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए गायत्री मंदिर परिवार द्वारा दीपमालिकाओं को प्रज्वलित कर 01 माह तक लगने वाले कार्तिक मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि कार्तिक मेला 2022 इस परिषद का प्रथम कार्तिक मेला है जिसके लिए नए नए प्रयोग किए गए हैं कार्तिक मेला अपने पूर्ण स्वरूप में लगेगा,मेले में आने वाले शहरवासियों के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही कहा कि अगले वर्ष से कार्तिक मेला शुभारंभ के प्रथम दिन से ही अपने पूर्ण स्वरूप में लगेगा विधिवत रूप से दुकानें एवं प्रदर्शनी या झूले सभी लगेंगे साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीण जन को कार्तिक मेला के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।

विधायक पारस जैन द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेले में शहरवासियों की सुविधाओं के लिए पक्के सीमेंट के रोड बनाए गए हैं यह मेला हमारे शहर की सांस्कृतिक पहचान एवं धरोहर है यहां धार्मिक नगरी है यहां इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन होना आवश्यक है। कार्यक्रम को निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने भी संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

'अगले सप्ताह बड़ा ऐलान करूँगा..', अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

'अपने लिए ताबूत तैयार रखो,' RSS नेता हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारी को मिली धमकी

आरिफ और शब्बीर के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिश में दाऊद, 4 साल में मुंबई भेजे 13 करोड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -