इस राज्य में थमा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1,302 मामले
इस राज्य में थमा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1,302 मामले
Share:

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अभी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रतिदिन हजारों के आँकड़े में मरीज मिलने से सरकार की समस्या बढ़ा दी हैं। शनिवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 1,302 नए केस दर्ज किए गए। हालांकि केस बीते दिन के मुकाबले 352 कम हैं। वहीं अब बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 8,21,814 हो गया है। 

वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से छह और मौतें हुईं। इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 12,217 हो गया। प्रदेश में अब 7712 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश के 1,302 नए केसों में से 228 नए मामले पटना से सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी ने 221 नए केस दर्ज किए थे। वहीं बीते 24 घंटों में 2,577 समेत अब तक कुल 80,1885 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

वही शहरों में कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो पटना, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा रोहतास जिलों से 6 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 67 नए केस सामने आए हैं। वहीं बात यदि कोरोना जांच की करें तो बीते 24 घंटों में 1.53 लाख समेत अब तक कुल 6.53 करोड़ सैम्पल्स का टेस्ट किया गया है।

मंदिर की मुख्य दानपात्र में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए कर्मचारियों के होश

दर्दनाक सड़क हादसा! 9 वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता की मौत, गांव में मचा हड़कंप

तिग्मांशु धूलिया के काम करते हुए नज़र आने वाले है आशुतोष राणा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -