देशभर में बढ़ रही कोरोना की मार, इन शहरों के बिगड़े हाल
देशभर में बढ़ रही कोरोना की मार, इन शहरों के बिगड़े हाल
Share:

मुंबई: पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है वहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप और महामारी की चपेट में आने से आज न जाने ऐसे कितने लोग है जिनकी जाने जा चुकी है, इतना ही नहीं इस वायरस की चपेट में आने कर रोज लाखों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे है, वहीं कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण आज पूरा मानवीय पहलू तबाही की छोर  पर आ खड़ा हुआ है. आज इस वायरस की चपेट में आने से 2 लाख 98 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. और अब भी इस बात को खुलकर नहीं कहा जा सकता है कि इस वायरस से कब तक निजात मिल पाएगा और हालात ने कब सुधार होगा. 

गाजीपुर में मिले चार नए मरीज: गाजीपुर जिले में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. गुरुवार को चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटे एक और मुंबई से लौटे तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इसमें से छह लोग ठीक हो चुके हैं और आठ का इलाज चल रहा है.

मुंबई से बस्ती लौटे श्रमिकों में से चार संक्रमित: मुंबई से बस्ती आए श्रमिकों में से चार लोग फिर कोरोना संक्रमित पाए गए. बस्ती जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. इनमें से 22 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

झाबुआ में कोरोना से मचा हड़कम्प, एक ही रात में इतने पॉजिटिव मिले

इंदौर में 131 नए कोरोना के मामले मिले, मरीजों की संख्या 2238 पहुंची

शादी का मजा हुआ किरकिरा, इस राज्य ने बारात को किया क्वारंटाइन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -