देश में घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लेकिन खतरा अब भी बरकरार, बीते 24 घंटों में 440 मरीजों की गई जान
देश में घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लेकिन खतरा अब भी बरकरार, बीते 24 घंटों में 440 मरीजों की गई जान
Share:

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों कोरोना संक्रमितों के 35,178 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 37,169 दर्ज की गई है। वहीं रिपोर्ट की माने तो बीते 24 घंटे में 440 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं। वहीं ताजा मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों के कुल मामलों की संख्या 3,22,85,857 हो गई है। सक्रीय मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज की गई। इस बीमारी से उपचार के पश्चात् स्वस्थ हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,14,85,923 तथा मौतें की कुल संख्या 4,32,519 दर्ज की गई।

वहीं सबसे अधिक संक्रमितों के केस आने वाले प्रदेश केरल में मंगलवार को 21,613 नए केस सामने आए। इस नए आंकड़े के साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 37,03,578 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा आज जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, इस बीमारी से 24 घंटे में 127 व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 18,870 व्यक्तियों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। 

वहीं प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की संख्या 35,29,465 पर पहुंच गई है। जबकि 1,75,167 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1,39,623 नमूनों का टेस्ट किया गया है। ICMR द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार यानी 17 अगस्त को देशभर में 55,05,075 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अबतक 56,06,52,030 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले दिन लगभग 17,97,559 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

ऋषभ तिवारी बनकर दीक्षा से मिला कबाड़ी वाला इमरान.. होटल में हत्या कर हुआ फरार

यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर बदला अपना नाम, फैंस अब इस नाम से कर सकेंगे सर्च

ये मशहूर फिल्ममेकर करेंगे शाहरुख खान की बेटी सुहाना को लॉन्च, फैंस हुए बेताब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -