पिछले 7 माह के बाद 10 हजार से भी कम हुए कोरोना के केस
पिछले 7 माह के बाद 10 हजार से भी कम हुए कोरोना के केस
Share:

नई दिल्ली: 9 जनवरी (भाषा) भारत में बीते सात माह से ज्यादा वक़्त में कोरोना वायरस के एक दिन में बहुत कम 10,064 नए केस देखने को मिले है  जिसके साथ संक्रमण के कुल केस बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल तादाद 1,02,28,753 हो गई। मंत्रालय द्वारा जारी प्रातः 08 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 137 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई। संक्रमण से एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा भी बीते करीब  8 माह में सबसे कम है। इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ा है और यह 1,02,28,753 है। इसके साथ ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96।66 फीसदी हो गई है। 

जंहा इस बात का पता चला है कि संक्रमण से मृत्यु दर 1।44 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 3 लाख से कम बनी हुई है। वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जो संक्रमण के कुल केसों का 1।90 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के उप्पर जा चुकी है। वहीं, संक्रमण के कुल केस 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 जनवरी तक कुल 18,78,02,827 नमूनों की कोविड-19 संबंधी टेस्ट किए गए। 

जिनमे से 7,09,791नमूनों की जांच सोमवार को की गई। जिन 137 लोगों की संक्रमण की वजह से मौतें हुई उनमें से 35 महाराष्ट्र से, 17 केरल से, 10 पश्चिम बंगाल से, 9 कर्नाटक से, आठ-आठ संक्रमित दिल्ली और तमिलनाडु से हैं। अब तक देश में कुल 1,52,556 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 50,473 महाराष्ट्र से, 12,272 तमिलनाडु से, 12,175 कर्नाटक से, 10,754 दिल्ली से, 10,063 पश्चिम बंगाल से, 8,580 उत्तर प्रदेश से, 7,141 आंध्र प्रदेश से और 5,509 मृतक पंजाब से हैं।

इस रिपब्लिक डे पर तिरंगे के रंग में घुलें आप भी

लाल किले में मृत मिले 15 कौवों में पाया गया बर्ड फ्लू, 26 जनवरी तक के लिए परिसर बंद

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे अमित शाह, प्लाज़्मा दान करने वालों से करेंगे मुलाक़ात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -